Breaking News

डॉ0 अनिता भटनागर जैन द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों के लिए लिखी ब्रेल पुस्तकों का विमोचन

लखनऊ: 24 अप्रैल, 2024

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ राजभवन में पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी और वर्तमान में करिकुलम एरिया ग्रुप, टीडब्लूएयू, एनसीईआरटी की सदस्या, डॉ अनिता भटनागर जैन द्वारा रचित बच्चों की पुस्तकें ‘मिस सेहत‘ के हिंदी ब्रेल संस्करण और ‘आवर अर्थ आवर होम‘ के अंग्रेजी ब्रेल संस्करण का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने आई.ए.एस. डॉ0 जैन से ब्रेल में प्रकाशित इन पुस्तकों को दृष्टिबाधित बच्चों तक पढ़ने हेतु उपलब्धता के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों तक ब्रेल में कहानी के रूप में आवश्यक और उपयोगी जानकारियाँ उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने अपेक्षा की कि इन पुस्तकों के वृहद उपयोग के लिए इन्हें दिव्यांग बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाए।
उल्लेखनीय है कि डॉ0 अनिता भटनागर जैन की अब तक 17 भाषाओं में बच्चों के लिए पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, अब बच्चों के लिए उपयोगी जानकारियों वाली 5 कहानी की किताबें ब्रेल लिपि में आ गई हैं। राज्यपाल जी द्वारा आज विमोचित पुस्तक ‘मिस सेहत‘ ईट राइट अभियान पर सचित्र कहानियों की पुस्तक है, जो पांच राज्यों की पृष्ठभूमि में है और कम नमक/चीनी, व्यायाम और स्वस्थ जीवन शैली, घर पर भोजन में मिलावट के सामान्य टेस्ट और रीयूज्ड कुकिंग ऑयल, आदि विषयों पर आधारित हैं। ‘आवर अर्थ आवर होम‘ पुस्तक में पर्यावरण और नैतिकता पर केंद्रित कहानियां हैं, जिनमें व्यक्तिगत जीवन शैली परिवर्तन पर बल दिया गया है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी श्री राज्यपाल, पूर्व प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स आशू जैन, सीनियर ब्रांच मैनेजर केनरा बैंक प्रफुल्ल तथा अनुश्री सहित राजभवन के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Check Also

लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में ओमप्रकाश श्रीवास्तव को विजयी बनाएं -पंकज सिंह, नोएडा विधायक

आमोद श्रीवास्तव लखनऊ।गोमतीनगर हुसड़िया चौराहे पर नुक्कड़ सभा में पहुंचे नोयडा विधायक पंकज सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.