Breaking News
भूमाफियाओं ने दुबग्गा इलाके की करोड़ों की शत्रु संपत्ति दी बेच  

दुबग्गा इलाके में दबंग द्वारा किया गया पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास

लखनऊ l राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में पीड़ित की जमीन पर क्षेत्र के ही दबंग द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है I मामला बेगरिया स्थित अवध एनक्लेव कॉलोनी का है l पीड़ित मोहम्मद आमीन के मुताबिक,  मोहल्ला बेगरिया में दिनांक 4 फरवरी 2023 को गाटा संख्या 103 क्षेत्रफल 1500 वर्ग फुट का एक प्लांट मुकेश साहू नामक किसान से  खरीदा था जो राजस्व अभिलेखों में पीड़ित के नाम अंकित है l मामला उस समय उलझ गया जब मोहम्मद आमीन द्वारा खरीदी हुई उक्त जमीन पर कुछ लोगों ने  जबरन निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया l पीड़ित ने बताया कि विपक्षी मुजफ्फर हुसैन व उनके परिवार की कुछ महिलाओं द्वारा मौके पर खड़े होकर उसकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया l पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर 112 नंबर पर शिकायत दर्ज की l साथी ही, जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने का प्रयास किया I लेकिन वहां मौजूद विपक्षी लोगों ने बोला कि यह जमीन मेरी है l यहां से भाग जाओ, वरना झूठे मुकदमे में तुमको अंदर करवा देंगे l इसके बाद पीड़ित एक शिकायती प्रार्थना पत्र और अपनी जमीन से संबंधित दस्तावेज कॉपी लेकर दुबग्गा थाने की पुलिस से मदद की गुहार लगाने गया l लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने पीड़ित की जमीन पर निर्माण कर रोकने से इनकार कर दिया l पुलिस ने कहा कि पहले उच्च अधिकारियों के पास जाओ और वहां से कार्य रुकवाने का कोई आदेश लेकर आओ, तभी निर्माण कार्य रुक पाएगा l इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले को संविधान में लिया और निर्माण कार्य को रोका गया l लोगों के मुताबिक, क्षेत्र में कुछ ऐसे अन्य मामले भी हैं l जिन पर न्यायालय द्वारा बिना किसी आदेश के पुलिस द्वारा निर्माण कार्य को रोका  जा चुका है l लेकिन जिन जमीनों पर न्यायालय में मुकदमे विचारथीन हैं l साथ ही न्यायालय द्वारा यथा स्थिति बनाए रखने के लिए आदेश प्राप्त होता है, वहां क्षेत्रीय पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है l
जानकारी के मुताबिक, दुबग्गा इलाके में भूमाफियाओं द्वारा करीब दो दर्जन से ज्यादा ऐसे प्लाटों की रजिस्ट्री की जा चुकी है l जिन  पर सन 2011 में ही जमीन की खरीद फरोख्त या स्थल परिवर्तन करने के लिए रोक लगाई गई थी l इसके बावजूद भी इलाके के आवासीय समिति के लोगों शत्रु संपत्ति का स्थल परिवर्तन कर करोड़ों रुपए डकार चुके हैं l मामला लखनऊ जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है l

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.