Breaking News
"आए थे हरि भजन को और ओटन लगे कपास"

जीव मात्र का उद्देश्य होना चाहिए भगवद प्राप्ति :आचार्य कौशलेंद्र

गोण्डा/तरबगंज । गोण्डा के तरबगंज क्षेत्र के सरावां में दुर्गा जी के स्थान पर श्री मद भगवद् फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय कथा प्रवचन के दौरान परम पूज्य गुरुदेव कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज में अपने उपदेश में बताया जी जीव मात्र का उद्देश्य होना चाहिये कि भगवद् प्राप्ति कैसे हो इसके लिए उसे हर सम्भव प्रयत्न भी करना चाहिए क्यो की हर जीव को यह जानना चाहिए कि हम पृथ्वी पर क्यो आये शास्त्र के विशेष मार्मिक तत्वो का बखान किया गया आए थे हरि भजन को और ओटन लगे कपास हम सभी लोगों को पृथ्वी पर हरि भजन के लिए ही श्री हरि ने भेजा था और हम पृथ्वी पर हरि भजन छोड़कर और सब कुछ कर रहे हैं । इस कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान तथा कार्यक्रम की मुख्य भूमिका पवन मिश्रा ने निभाई पंडित सूरज शुक्ला,दीप मिश्रा,शंकर, प्रेम मिश्रा, निहाल,आदि बहुत से भक्त सम्मिलित रहे।

Check Also

गौ सेवा के लिए जागरूक करने हेतु सात राज्यों में निकल रही गो रक्षा जनजागरण यात्रा

लखनऊ । सुबह अचानक जब अलीगंज में गलियों से होकर गुजर रहे रथ पर गायन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.