आकाशवाणी, लखनऊ द्वारा ‘जी-20 में भारत की अध्यक्षता का उत्सव’ श्रृंखला में ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषयक यूथ कॉन्क्लेव एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 28 अगस्त, 2023 को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद प्रो. सुमन प्रीत सिंह खनूजा, प्रो. विजय कुमार कर्ण, बीबीएयू, लखनऊ के कुलपति, प्रो० संजय सिंह, आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे, द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कुलपति प्रो० संजय सिंह ने सभी को इस वर्ष भारत द्वारा ‘जी-20’ समिट की अध्यक्षता की बधाई देते हुए कहा की ये हमारे लिए गर्व का विषय है और भारत सरकार के अथक प्रयासों और दूरदर्शी दृष्टिकोण के कारण ही आज भारत विश्वगुरु कहलाता है और इसी उद्देश्य से प्रत्येक आयोजन में देश भर से अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ, विचारक, समाजसेवक एवं वैज्ञानिकों को युवाओं के साथ संवाद के लिए एवं मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है।
आकाशवाणी, लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के सहयोग के लिए विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया और साथ ही भारत सरकार द्वारा हमारे देश के युवाओं को मार्गदर्शन देने एवं न केवल अपने देश के लिए, परन्तु पूरे विश्व की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करने के लिए पूरे देश में आयोजित इन कार्यक्रमों से आये सकारात्मक परिवर्तन की बात की। उन्होंने कहा की युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए, अपने विचारों और नवाचारों को साझा करने के लिए, और ग्लोबल मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए ही ये आयोजन किये जा रहे हैं।प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक प्रो. सुमन प्रीत सिंह खनूजा ने कृषि के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों और भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने डीएनए के माध्यम से पर्यावरण के सभी अंगों की एकात्मकता की बात करते हुए कहा कि एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य केवल नारा न रह जाए, बल्कि हमें इस पर यथार्थ में कार्य करना है।
प्रसिद्द चिन्तक और विचारक प्रो. विजय कुमार कर्ण ने उन्होंने भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांतों में से एक ‘वसुधैव कुटुम्ब्कम’ से प्रेरित ‘जी-20’ कॉन्क्लेव की इस वर्ष की थीम ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के इस परिवर्तनात्मक विचार और उद्देश्य की प्रसंशा करते हुए आकाशवाणी लखनऊ द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों को भी सराहा। इस कॉन्क्लेव में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता एवं ‘जी-20’ क़्विज में उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ० जया तिवारी के मेरी ज़िन्दगी फीमेल रॉक बैंड ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। नेहा सिंह और साथी कलाकारों के आल्हा गायन ने लोगों में जोश और उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम के अंत में आकाशवाणी, लखनऊ की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजू शुक्ला और शोभित गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सम्पादित अंश का प्रसारण 03 सितम्बर, 2023 को रात्रि 08.00 बजे आकाशवाणी के उ०प्र० स्थित सभी केंद्रों द्वारा किया जायेगा।