गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की, साथ ही 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने की अपील की। सीएम योगी ने इस दौरान तिरंगे के साथ सेल्फी भी ली। बता दें कि पिछले साल योगी सरकार ने प्रदेश में साढ़े चार करोड़ तिरंगे फहराकर बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया था, इस वर्ष भी प्रदेश के आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं आदि के भवनों पर शान से तिरंगा फहराया जाएगा।
