मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री यामिनी सिंह फिल्म अवैध में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म ‘अवैध’ का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है जिसके निर्देशक नीरज – रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चल रही है। इस फिल्म में यामिनी सिंह पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगी। यामिनी सिंह ने कहा कि मैं अच्छे किरदारों की भूखी हूं। मुझे यह किरदार ऑफर किया गया तो मुझे लगा कि मेरे लिए इसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं और मैंने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। अभी हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है। मुझे यह पूरा विश्वास है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अवैध की कहानी संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है। फिल्म के डी ओ पी आरआर प्रिंस हैं और फिल्म में खेसारी लाल यादव वह यामिनी सिंह के अलावा अपर्णा मल्लिक, देव सिंह, सुबोध सेठ, समर्थ चतुर्वेदी, मनीष आनंद और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
