Breaking News

वैदिक बटुको ने भी देखी विधानसभा की कार्यवाही

लखनऊ। विधानसभा की कार्रवाई देखने तमाम लोगों के बीच वैदिक बटुक भी पहुंचे। शुक्रवार को विधानसभा में जहां एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर सियासी तीर चला रहे थे, वही दर्शक दीर्घा में बैठे महर्षि श्रावण वेद विद्यापीठ गोरखपुर एवं राजधानी लखनऊ से स्वामी अभयानंद सरस्वती वैदिक विद्यालय के बटुक भी विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन कर रहे थे। पहली बार यूपी विधानसभा में इतने सारे बटुक सदन की कार्यवाही को जब देख रहे थे तो कौतूहल वश दीर्घा में बैठे लोगो व कई विधायको की निगाह उन पर थी। विधानसभा की भ्रमण पर पहुंचे वैदिक बटुको ने । वैदिक बटुको के साथ महर्षि श्रावण वेद विद्यापीठ के संस्थापक अजय पांडे एवं प्रबंधक विजय पांडे समेत अभयानंद सरस्वती वेद विद्यापीठ के आचार्य अभिषेक पांडे भी इस दौरान उपस्थित रहे। तदोपरांत सभी ने आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु से भी मिलकर उनके समक्ष स्वस्तिवाचन कर पूरे माहौल को धार्मिक बना दिया।

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.