Breaking News

फीचर फिल्म मार डालेगी एमआरपी के पोस्टर का अनावरण

लखनऊ। हिंदुस्तान की जनता के अधिकार रोटी कपड़ा और मकान के बाद चौथी महत्वपूर्ण जरूर सस्ता और सही इलाज है। इसी विषय पर इसी विषय पर फीचर फिल्म मार डालेगी एमआरपी का निर्माण किया जा रहा है। इंसान गरीब हो या मध्यमवर्गीय डॉक्टर को दिखाने और उसकी फीस तो प्लान कर लेता है लेकिन दवा का पर्चा हाथ में आते ही माथे पर चिंता की लकीरें आ जाती है की पता नहीं दवा कितने की आएगी।

मार डालेगी एमआरपी फिल्म में नाटकीय अंदाज में हंसते हंसाते भावनाओं को रोते हुए गांव के गरीब आदमी को दिल्ली में रहने वाले मध्यमवर्गीय रिटायर्ड बुजुर्गों को आज की युवा पीढ़ी को एक सूत्र में बांधकर यह संदेश दिया गया है कि हिंदुस्तान के सभी नागरिकों को बेस्ट क्वालिटी अफोर्डेबल मेडिसिन मिलनी चाहिए। अब यह भी उनका मूलभूत अधिकार है यह फिल्म संभवत मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर गौतम परवी हैं आज लखनऊ शहर के होटल रिजोनेंट निराला नगर में फिल्म मार डालेगी एमआरपी के पोस्टर का अनावरण किया गया जिसमें अशोक कुमार मलहोबा उत्तर प्रदेश में जेनेरिक दवाओं के लिए पहले आवाज उठाने वाले समाजसेवी अशोक कुमार भार्गव बाबा शिव फिल्म के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रूपेश कुमार सहित कई अन्य गणमन व्यक्ति मौजूद रहे।

Check Also

आकाशवाणी लखनऊ द्वारा किया जायेगा यूथ कॉन्क्लेव एवं लोक संगीत संध्या’ का आयोजन

लखनऊ । ‘जी-20 में भारत की अध्यक्षता का उत्सव’ श्रृंखला में आकाशवाणी, लखनऊ द्वारा संत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.