Breaking News
महिला गौ पालकों को 50 प्रतिशत की वरीयता

गौ संवर्धन योजना के तहत गौ पालकों को मिलेगा 80 हजार रूपये तक का अनुदान

लखनऊ: 20 सितम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत गौ पालकों को अधिकतम 80,000 रूपये का अनुदान दिए जाने की व्यवस्था की है। योजना के प्रथम चरण में योजना 18 जनपदों यथा लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर, झाँसी, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ एवं सहारनपुर में संचालित की जा रही है। योजना के लाभ हेतु आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 23 से प्रारम्भ कर दी गई है और आवेदन की अन्तिम तिथि 17 अक्टूबर 2023 है।
पशुधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत बाह्य प्रदेश से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों (गिर, साहीवाल, थारपारकर एवं हरियाणा प्रजाति) के क्रय पर अनुदान दिया जाएगा। महिला दुग्ध उत्पादकों, गौपालकों को 50 प्रतिशत वरीयता दी जाएगी। क्रय की जाने वाली गाय प्रथम अथवा द्वितीय ब्यात की होनी चाहिए। अनुदान-अधिकतम 02 गाय की इकाई की स्थापना के लागत का 40 प्रतिशत, 80,000 रूपये तक अनुमन्य होगा।
इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल https://updairydevelopment.gov.in/k  एवं  http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खण्ड पशुचिकित्सा अधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध है। गौ पालक अधिक जानकारी के लिये अपने जनपद के उक्त कार्यालयों से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 

Check Also

ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 229 गॉव चयनित

लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2023 ग्रामीण होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.