लखनऊ। उ0प्र0 पावर ऑफिसर एसोसिएशन के हजारों अभियंता आज सुबह से ही पूरे प्रदेश में सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में लगातार अपना योगदान दे रहे है कुछ जिलों में कतिपय संगठनों द्वारा जानबूझकर व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई थी जिसे अंततः प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद दूर किया गया वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक 10 सदस्यो वाले केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रदेश के माननीय ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के साथ उनके आवास पर मुलाकात कर एक मीटिंग की एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री के साथ मीटिंग में यह खुला ऐलान किया की वर्तमान में मार्च के महीने में जब अधिक से अधिक राजस्व जुटाना बिजली कंपनियों का लक्ष्य है ऐसे में एसोसिएशन के हजारों सदस्य पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को बनाए रखने में अपना योगदान देते हुए राजस्व वसूली करने में भी अपना योगदान देते रहेंगे और जरूरत पडने पर 2 घंटा अधिक काम करके भी विद्युत आपूर्ति को हर हाल में व्यवधान मुक्त रखेंगे।
उ0प्र0 पावर ऑफिसर एसोसिएशन के साथ बैठक में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र के सभी कार्मिकों को इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि किसी भी ऊर्जा कार्मिक को बेवजह परेशान नहीं किया जायेगा। न ही कोई अहित होने पायेगा। सभी कार्मिक अभियंता बिजली कंपनियों को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें। सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं। ऊर्जा विभाग उन सभी के सुख दुःख में हमेशा साथ देगा और जो भी जरूरी व उचित होगा उस पर सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। माननीय ऊर्जा मंत्री ने एसोसिएशन द्वारा विद्युत आपूर्ति में अपना योगदान देने के लिए एसोसिएशन सदस्यों की प्रशंसा करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों का मनोबल बढाते हुए कहा गया की ऊर्जा क्षेत्र को आगे बढाने में जो भी जरूरी उपाय करने होंगे वह सरकार करेगी एसोसिएशन द्वारा जरूरत पडने पर 2 घंटा अधिक काम करने के प्रस्ताव पर भी ऊर्जा मंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है वह अपना अच्छे से अच्छा योगदान दें जिससे प्रदेश की जनता की खुशहाली में कोई भी व्यवधान ना उत्पन्न हो।
ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष एस पी सिंह पीएम प्रभाकर महासचिव अनिल कुमार सचिव आरपी केन अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार संगठन सचिव राजेश कुमार राम बरन सुशील कुमार वर्मा भारत भूषण व राजेंद्र कुमार आर्य ने कहा आज ऊर्जा मंत्री के साथ दो पक्षयीय मुलाकात काफी सार्थक रही एसोसिएशन के सदस्य पूरे प्रदेश में कल से होने वाली हडताल के मद्देनजर पूरी मुस्तैदी से सुबह 9 बजे से ही अपने कार्यस्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभालेंगे और किसी भी सूरत में विद्युत आपूर्ति में कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं होने देंगे वही एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर पावर कारपोरेशन व सरकार से इस बात पर जोर देने के लिए कहा कि अनेकों जनपदों में जिला प्रशासन का समुचित योगदान जरूरी है ऐसे में शासन स्तर से भी उनको उचित दिशा निर्देश दिए दिए जाएं जिससे एसोसिएशन के सदस्य निर्भीक होकर अपना योगदान देते हुए विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने में अपनी पूरी ताकत लगा सके ।
