Breaking News

वाराणसी में होगा सांस्कृतिक पर्यटन को समर्पित छठा अंतरराष्ट्रीय शार्ट फिल्म महोत्सव

वाराणसी। सांस्कृतिक पर्यटन को समर्पित व दुनिया भर में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शार्ट फिल्म महोत्सव (आईएफएफसी) का आयोजन इस बार आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में किया जा रहा है। यह आईएफएफसी का छठा संस्करण है जिसमें दुनिया भर के तमाम देशों व भारत में सांस्कृतिक पर्यटन पर बनी शार्ट फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। आईएफएफसी के पिछले साल के आयोजन में 11 देशों की 2436 शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था। इस महोत्सव के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग सहयोगी की भूमिका में होगा।
इस शार्ट फिल्म महोत्सव की आयोजक संस्था इंडियन इन्फोटेनमेंट मीडिया कॉरपोरेशन (आईआईएमसी) के प्रमुख व देश-दुनिया के जाने माने शार्ट फिल्म मेकर देवेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि वाराणसी के सांस्कृतिक पर्यटन की दृष्टि से महत्व को देखते हुए इस बार यहां आयोजन करने का फैसला किया गया है। उनका कहना है कि इस फिल्म महोत्सव से न केवल उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का दुनिया भर में प्रचार होगा व उनके प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ेगा बल्कि इस प्रदेश की अनूठी संस्कृति के बारे में भी लोग जानेंगे। खंडेलवाल ने बताया कि महोत्सव उत्तर प्रदेश के फिल्मकारों व शार्ट फिल्म बनाने वालों को एक मंच प्रदान करेगा जहां उनकी बनाई फिल्में प्रदर्शित हो दुनिया के सामने जाएंगी। आईआईएमसी प्रमुख ने कहा कि वाराणसी में महोत्सव के आयोजन से दुनिया भर के फिल्मकारों के बीच उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने लायक जगहों की जानकारी पहुंचेगी और प्रदेश में फिल्म निर्माण को रफ्तार मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शार्ट फिल्म महोत्सव के अब तक हुए पांच संस्करण खासे सफल रहे हैं और इसने भारत के शार्ट फिल्म बनाने वालों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। शार्ट फिल्मों के निर्माण व निर्देशन के लिए लिम्का बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके देवेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि आईआईएमसी अब तक विभिन्न थीम पर 33 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों का आयोजन करवा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल आन कल्चर एंड टूरिज्म (आईएफएफसी) के आयोजनों में विख्यात फिल्मी कलाकार हेमा मालिनी, मौसमी चटर्जी, जीतेन्द्र, शशी कपूर, खुश्बू, जयाप्रदा, भाग्य श्री, राहुल रॉय, टीना दत्ता, अदिति गोवित्रीकर, स्मिता बंसल, दिलीप ताहिल, रजा मुराद, एन चंद्रा, बासु चटर्जी, अनूप सोनी, विजेता पंडित, राकेश बेदी, गजेन्द्र चौहान, राजू खेर, गीतकार समीर, इला अरुण, नवनी परिहार, सुधीर दलवी, कृष्णा शाह, शगुफ्ता अली, हरीश भिमाणी जैसे लोग अतिथि बन कर आ चुके हैं।
खंडेलवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग इस अंतरराष्ट्रीय शार्ट फिल्म महोत्सव के आयोजन में प्रमुख सहयोगी की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के बारे में सोशल मीडिया से लेकर देश विदेश में होने वाले अन्य फिल्म महोत्सवों में प्रचार किया जा रहा है।

Check Also

चौथे G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक वाराणसी में संपन्न

भारत की अध्यक्षता में जी20 संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की चौथी बैठक में जी20 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.