लखनऊ । अखंड भारत के में मानवता के मसीहा सिंह को महापुरुष अमर शहीद संत कंवर राम जी को 83 वर्ष पूर्व 1 नवंबर 1949 को एकता व भाईचारे के दुश्मन आतंकवादियों ने गोली मारकर शहीद बना दिया था। अमर शहीद संत कंवर राम जी को तत्कालीन ब्रिटिश शासन के गवर्नर साहब ने एकता के मसीहा की उपाधि दी थी। आज आलमबाग चौराहे पर संत कंवर राम जी का 83वां निर्वाण दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ने उनकी मूर्ति पर माला अर्पण कर फूलों द्वारा सदा सुमन अर्पित किए और उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो अमर शहीद हुए हैं उनको हमेशा हमारी धरोहर है उनको हमेशा याद किया जाएगा और उनके सिद्धांतों पर ही चलकर हम भारत को उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्हीं के आदर्श उन्हीं के संघर्ष की कहानी की संघर्ष के वजह से आज हम आज़ाद आज़ादी की सांस ले रहे हैं।
अमर शहीद एकता के मसीहा कर शहीद संत कंवर राम जी का निर्वाण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में दाऊजी गुप्ता ने संत शिरोमणि को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आलमबाग चौराहे का नाम संत कबीर राम चौराहा किए जाने की घोषणा की थी । शिव शांति आश्रम साहिब लखनऊ के पीठाधीश्वर संत भाई चांद बाबू चंदू राम साहब जी की गर्म में उपस्थिति में एक भाव सुंदर प्रतिमा स्थापित की की गई थी जिसमें सभी गाना मान्यता उपस्थित थे कार्यक्रम में 34 वर्षों पूर्व संत कंवर राम के निर्वाण दिवस के अवसर पर उच्च स्थल पर अमर शहीद संत कंवर राम सेवा मंडल के कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष उनके निर्वाण दिवस पर 1 नवंबर को बड़े श्रद्धालुओं के साथ आयोजन करते हैं । हजारों लोगों को भंडारा खिलाते हैं ,और प्रसाद वितरण करते हैं, और इस बार समिति ने ब्लड बैंक रक्तदान शिविर आयोजन भी किया गया। जिसमें कई जनमानस ने रक्तदान देकर शहीदों को याद किया। और अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने संत को सुमन अर्पित किए। उन्होंने निर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित थी।उस समय टेढ़ी पुलिया चौराहे से लेकर आलमबाग चौराहे तक उनके शहीद संत कंवर के नाम से स्थापित करवाया। मेट्रो रेल के बनने के कारण कार्यक्रम का संत शिरोमणि की उपमा पुनर्स्थापित कर लखनऊ नगर निगम की महापौर श्रीमती सुषमा खरकवाल, बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्वाण दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 23 को समारोह धूमधाम से मनाया गया उन्होंने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने ने अमर शहीद संत कंवर की कुर्बानी दी। जिस कारण हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। उनके आदर्शों पर चलकर मंजिल मिल सकती है। कार्यक्रम में सुरेश चंद तिवारी, पूर्व विधायक कैंट लखनऊ, पीयूष दीवान ,गुरु नानक वार्ड के सभासद कार्यक्रम में शामिल हुए। उपरोक्त कार्यक्रम में सभी संत लोग यहां उपस्थित थे । कार्यक्रम में शिव शांति आश्रम साहित्य के मुरलीधर आहूजा, नानक चंद वासवानी, अशोक मोतयानी, किशन लाल, सचिव शिव शांति संत आश्रम, हंसराज मनानी, हंसराज मनवाणी संतोष कुकरेजा पुनीत के कृपलानी, मोहन सदाननी, श्याम केसवानी, भीष्म दौलत्तनी, अनूप चेलानी, कमल मखीजा, विक्की चार्ली, दीपक, प्रीतम बत्रा, मनोहर आडवाणी, जिम कुकरेजा, हैप्पी कुकरेजा, राजा आहूजा, विक्रम सजवानी, मनोज लजवानी राजकुमार कुकरेजा सहित सब लोग कार्यक्रम में भागीदारी की।
