Breaking News

मुख्यमंत्री ने वाराणसी के सर्किट हाउस परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी के सर्किट हाउस परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने काल भैरव मन्दिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में विधिवत दर्शन एवं पूजन किया।

उन्होंने इस दौरान वहां पधारे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया एवं अधिकारियों को उनके दर्शन-पूजन मे सुगमता के निमित्त समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

जनसुनवाई और आईजीआरएस की मासिक टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग हुई जारी

लखनऊ, 17 सितंबर। जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त माह की टॉप …

Leave a Reply

Your email address will not be published.