Breaking News

ईपीएस- 95 की नई कमेटी के लिए चुनौती है पेंशन, डी.ए. तथा बीमा कार्ड को मांग को पूरा करना

लखनऊ । ईपीएस- 95 की अंबेडकर बस अड्डा आलमबाग में नये प्रदेश अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सम्मेलन में कम-से-कम उत्तर प्रदेश से २० हजार से ज्यादा सदस्य इकट्ठा हो कर आंदोलन करेंगे। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरन सिंह, राष्ट्रीय सचिव प्रदेश राजीव भटनागर, विशिष्ट अतिथि की भूमिका में थे। उन्होंने बैठक सभी को सात दिसंबर को अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करनी है, सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई। यह जिम्मेदारी सभी मंडलों के अध्यक्ष अधिक से अधिक सदस्यों को लाया जायेगा । सदस्यों ने कहा कि सम्मेलन को अंजाम तक पहुंचाएंगे । नए देश एवं प्रदेश के नए सदस्यों की भागीदारी होगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चौधरी पूरन सिंह, राजीव भटनागर, राष्ट्रीय सचिव, नए प्रदेश अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी, उपाध्यक्ष, आर पी तिवारी , राज्य समनवयक वी पी मिश्रा, उमाकांत सिंह, समनव्यक (मुख्यालय), राजेश तिवारी, संगठन मंत्री, सुभाष चौबे मुख्य, मीडिया प्रभारी, दिलीप पांडे, कैशियर, आर एन द्विवेदी, संयुक्त सचिव, आमोद श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी, महिला मोर्चे की गीता वर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष, सुधा निगम , प्रांतीय महिला महामंत्री, सुनीता सोनकर, संगठन मंत्री तथा अन्य ईपीएस-95 सदस्य कर्मचारियों साथ बैठक में भाग लेंगे, एवं नई रणनीति बनाकर ईपीएस-95 के कर्मचारियों को लाभ सुनिश्चित करायगे।
अभी हाल ही में सीबीटी की 234 में बैठक में केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आरती अहलूवालिया एवं रामेश्वर तेली, श्रीमती आरती आहूजा, श्रीमती नीलम सामी राव की बैठक थी । मंत्रालय में चार आई ए एस की नियुक्ति की गई है । जिससे सभी प्रस्तावों को तेजी से कर लाकर अगली सीबीटी की 235 बैठक में सभी निर्णय को सीबीटी के सदस्यों को जानकारी दी जाए। इस बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि सीबीटी 22- 23 वर्ष में कारपस फंड 17% बढ़कर 21000 करोड रुपए फंड हो गया है, जबकि कार्पस की राशि ब्याज भी डबल हो गयी है , मगर कर्मचारियों का भविष्य निधि के पैसा न ही दूना है न ही ब्याज। इसलिए हमे अपनी रणनीति में बदलाव कर शक्ति बढ़ा कर अपनी मांगों को पूरा होगा। भारत सरकार के कोई बहाना नहीं है कि हमारे पास पैसा नहीं है।

Check Also

डिप्लोमा इंजीनियर्स पीडब्लूडी का मुख्यालय पर धरना स्थगित

लखनऊ, 30 नवम्बर। डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स द्वारा एक दिसम्बर को मुख्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.