लखनऊ। वसुंधरा एन इनीसिएटिव के माध्यम से सीमा मधुरिमा ने अपनी मां शारदा- पिता रामनाथ की स्मृति मार्तंड सम्मान 2023 का बिजली पासी किला डिग्री, आशियाना में 30 अकटूबर , दिन सोमवार को आयोजित किया जा है। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ चन्द्रभूषण त्रिपाठी, विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन , अध्यक्ष डॉ सुमन गुप्ता, प्राचार्य पासी डिग्री कॉलेज, विशिष्ट अतिथि दयानंद पांडेय, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार, महेंद्र नाथ राय , राज्य सलाहकार समिति के सदस्य,(एनसीसी) शिक्षा), विनोद रात्रा, प्रबन्धक, सेंट मीरा स्कूल, पूर्णिमा वर्मन, प्रबन्धक, गुलमोहर गीन स्कूल, देश राज्य सलाहकार के सदस्य, भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजक ओ पी श्रीवास्तव मेमोरियल स्कूल एवं संयोजन प्रबंधिका रोली शंकर श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से संभव हो रहा है। ये स्कूल मलिन बस्ती, मवैइया में गरीब बच्चों के लिये नि:शुल्क चलाया जा रहा है। इन्हीं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
Check Also
डिप्लोमा इंजीनियर्स पीडब्लूडी का मुख्यालय पर धरना स्थगित
लखनऊ, 30 नवम्बर। डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स द्वारा एक दिसम्बर को मुख्यालय …