Breaking News

शेयर बाजार की थमी रफ़्तार

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रियल्टी, बैंकिंग, आईटी, टेक और वित्तीय सेवाएं समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार दो दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 289.31 अंक का गोता लगाकर 57,925.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 75 अंक टूटकर 17076.90 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.45 प्रतिशत गिरकर 23,933.02 अंक और स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत फिसलकर 27,139.93 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3634 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2053 में गिरावट जबकि 1452 में तेजी रही वहीं 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 30 कंपनियों में बिकवाली जबकि 19 में लिवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के 12 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान रियल्टी 1.01, कमोडिटीज 0.17, सीडी 0.30, ऊर्जा 0.17, वित्तीय सेवाएं 0.68, इंडस्ट्रियल्स 0.15, आईटी 0.81, बैंकिंग 0.92, कैपिटल गुड्स 0.36, तेल एवं गैस 0.05 और टेक समूह के शेयर 0.52 प्रतिशत उतर गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.17, जर्मनी का डैक्स 0.84 और जापान का निक्केई 0.17 प्रतिशत गिर गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 2.34 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.64 प्रतिशत की तेजी रही।

Check Also

मिशन मोड में भारत की पर्यटन क्षमताओं को बढ़ावा

पुनीत चटवाल, पूरी दुनिया में सबसे तेजी से उभरते पर्यटन गंतव्‍यों में से एक, भारत का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.