Breaking News

लक्ष्मी गणेश का अपमान नहीं सहेगा श्री मद् भगवद फाउंडेशन ट्रस्ट

लखनऊ। श्री मद भगवद् फाउंडेशन समिति ट्रस्ट द्वारा विगत कई वर्षों से चलाई जा रही सक्रिय रूप से “मुहिम मूर्ति विसर्जन” के अंतर्गत दीपावली के उपरांत मुहिम के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने हेतु घरों की पुरानी देवी देवताओं की मूर्ति, चित्र आदि जिनको हमारे हिंदू समाज के जागरूक परिवार प्रत्येक वर्ष पूजने के उपरांत दीपावली के पूर्व पुरानी प्रतिमाओं को पीपल के पेड़ के नीचे सड़क किनारे ऐसे विभिन्न स्थानों पर रख देते हैं। जिससे हमारे हिंदू धर्म का व्यापक और वृहद रूप से उपहास बनाया जाता है, उसी अपमान से बचाने के हेतु एक छोटा सा प्रयास ऐसे स्थानों से मूर्तियों को संग्रह कर उन्हें विधि विधान पूर्वक विसर्जन करने का कार्य निरंतर हमारी संस्था करती आ रही है।
इसी कड़ी में कल चिनहट लखनऊ परिक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पड़ी देवी देवताओं की मूर्तियों, चित्रों को संग्रह कर भूमि विसर्जन कराया गया इस मुहिम को यदि आप सभी से हो सके तो अधिक से अधिक संख्या में जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें जिससे हमारे सनातन धर्म का हमारे देवी देवताओं का उपहास न बनाया जा सके संस्था के अध्यक्ष परम पूज्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9455 7150 61,तथा पूरा पता श्री मद भगवद् अध्यात्म पीठ आश्रम सुरेन्द्र नगर लखनऊ जारी किया और बताया कि जो लोग मूर्ति विसर्जन करने में असमर्थ हैं वह निम्न नंबर पर फोन करके मूर्ति हमें दें हम उनका भूमिगत विसर्जन करेंगे तथा उन्होंने अपने मंदिर आश्रम का पता भी बताया कि आप संभव हो तो पीपल वृक्ष के नीचे न रखकर यह मूर्तियां हमें लाकर दे हम इन मूर्तियों का भूमि विसर्जन करेंगे इसकी सराहना समाज में खूब लोग कर रहे हैं।

Check Also

डिप्लोमा इंजीनियर्स पीडब्लूडी का मुख्यालय पर धरना स्थगित

लखनऊ, 30 नवम्बर। डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स द्वारा एक दिसम्बर को मुख्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.