Breaking News

कंचन द्विवेदी का शिव भक्ति भजन लांच

लखनऊ। लखनऊ kanchan.com संस्था की ओर से सुश्री कंचन द्विवेदी के द्वारा शिव भक्ति भजन की लांचिंग लोकार्पण किया जाना सुनिश्चित हुआ । इसके भजन शिव शिव शिव शिव बाबा आयो ।रे चलो रे चलो चलो रे चलो शिव दर्शन कराए शिव के दर्शन पाकर के सारे संकट कट जाए।

कार्यक्रम में कंचन द्विवेदी जी ने बताया कि 11 वर्ष की उम्र में हमें भक्ति की से प्रेरणा मिली कि हम शिव भजन और उनकी तरफ उनका आकर्षण और आकर्षण इस इस तरह आगे बढ़ा कि आज उनकी तीन श्री शिव भजन के नाम से का लोकार्पण किया गया जिससे उनके माता-पिता की हर्ष की कोई उनकी सीमा नहीं थी उनके आंसू भर आए और माताजी भी बहुत खुश थी।

कार्यक्रम के दस्त किसने की कार्यक्रम की अध्यक्षता भोलेनाथ ने श्याम की। अपनी 11 वर्ष की उम्र में प्रेरणा मिली ।,तब से साधु-संतों महात्मा विद्वानों का सानिध्य प्राप्त है।

आयोजन आयोग कंचन द्विवेदी ने बताया कि का कमल नाथ पीठासनगर रामस्वरूप आचार्य जी महाराज राजेश्वरी वरानंद जी महाराज के साथ पहले कथा अपने ही गांव में महा विष्णु महायज्ञ में की शैवय परंपरा को निभाने वाली वाले असनी आश्रम फतेहपुर के पीठाधीशवर स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का विशेष कृपा प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम में हरदोई एवं उन्नाव के सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने स्कूल के बच्चों को लखनऊ में आकर हिंदी संस्थान में कंचन द्विवेदी के डॉट कॉम के को कारखाना के अवसर पर अपने बच्चों की कार्यक्रम बच्चों की प्रस्तुति दी वह प्रस्तुति महिषासुर मर्दन और भोले शंकर का के भजन का नृत्य एवं बच्चों की अन्य प्रस्तुति दी जो की लाजवाब रही और उसका सभी ने कार्यों से बचकर स्वागत किया और खूब उनकी तारीफ की उनको मेडल से और सम्मान देकर उनका प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक मथुरा के टोली शर्मा जी प्रधानाचार्य कार्यक्रम में आए और अपने साथ अपने मंच पर लोगों को अपने विद्यालय के बारे में बताया और साथ ही देहरादून से आये साथीका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहारा के माधव माधव कार्टूनिस्ट एवं कवि ने अपने-अपने मधुर भाषा में संचालन किया तथा सब को बांधे रखा उसके साथ ही सुमित सुमित सक्सेना ने भी संचालन किया उन्होंने भी काफी मेहनत की इस कार्यक्रम में और और उनका संचालन भी सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में जालौन से आए सभी साथी गण इनके परिवार के पिताजी श्री शिवाकांत द्विवेदी जी उनकी माता जी एवं परिवार के कुसुम द्विवेदी जी और जालौन से आए हुए सभी उनके पड़ोसी विधायक और लोग यहां पर लखनऊ में आकर अपना पूरा समय दिया जो सराहनीय जो स्वागत योग्य है।

कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का कंचन द्विवेदी ने स्वागत किया और मिष्ठान बैठकर सभी का धन्यवाद दिया ताकि जिससे कि सभी लोग कोई सभी ने लोगों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में सुमित सक्सेना, पत्रकार हिमांशु भटनागर, पत्रकार सुभाष मिश्रा, पत्रकार आमोद श्रीवास्तव तथा टीम के लोगों ने भी अपना सहयोग दिया।

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.