सहारनपुर पुलिस ने फैक्ट्री में हुई ऑपरेटर साजिद की निर्मम हत्या का खुलासा 24 घंटे में कर दिया है। फैक्ट्री मालिक के भाई ने सिर में लोहे की रॉड मारकर की हत्या की थी। रात में उसके साथ ही चारपाई डालकर हत्यारोपी विक्रांत सोया था। दोनों में चार दिन पहले झड़प हुई थी। ऑपरेटर ने हत्यारोपी को गाली दी थी। हत्यारोपी बोला, यदि वह उसकी हत्या न करता तो वह उसके भाई की हत्या कर देता।
मृतक की बहन ने कराया था मुकदमा दर्ज…
पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया, 15 सितंबर की रात को गांव कोलकी कला में बैटरी फैक्ट्री में ऑपरेटर साजिद का खून से लथपथ शव मिला था। जिसकी सरियों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की बहन वरीशा ने थाना चिलकाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीव फुटेज के आधार पर फैक्ट्री मालिक विक्की वालिया के सगे भाई विक्रांत उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया।
सोते हुए ऑपरेटर के सिर में नुकीला सरिया घुसाया…
पूछताछ में हत्यारोपी विक्रांत उर्फ लक्की ने बताया, वारदात की रात में वह अपने भाई और पिता के साथ फैक्ट्री में ही सो गया था। उसने देखा कि साजिद ने खूब शराब पी हुई है। वह अकेला चारपाई पर सो गया। इसके बाद विक्रांत ने अपने भाई और पिता को कुछ नहीं बताया और सरिया उठाकर सोते हुए साजिद पर हमला कर दिया। नुकीला सरिया उसके सिर में घुसा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह रात में ही फरार हो गया था।