Breaking News

सहकार भारती (मत्स्य प्रकोष्ठ) की बैठक लखनऊ में संपन्न

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दारुलशफा स्थित बी ब्लॉक कॉमन हाल में गुरूवार को सहकार भारती (मत्स्य प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से हर जिले से मत्स्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दिखाई। इस बैठक में आगामी 6 अक्टूबर को मुंबई स्थित विष्णु दास भावे नाट्य गृह नवी वासी में होने वाले मत्स्य प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने पर गहनता से चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात से पधारे सहकार भारती (मत्स्य प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंती भाई केवट का नरेन्द्र उपाध्याय व कैलाश निषाद ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी 6 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले सहकार भारती (मत्स्य प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के हर जिले से करीब 100 मत्स्य पालकों को अधिवेशन में शामिल होने की बात कही।
वहीं नरेन्द्र उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष, सहकार भारती ने उपस्थित लोगों को संगठन के महत्व के बारे में बताया।
इस दौरान अरुण कुमार सिंह, संगठन प्रमुख, सहकार भारती ने मत्स्य प्रकोष्ठ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कैलाश निषाद, प्रदेश कार्यवाह, सहकार भारती (मत्स्य प्रकोष्ट) ने बताया कि मछुआ समुदाय की आमदनी बढ़ाने के लिए इन्होंने यूपी में ब्लॉक स्तर पर एफपीओ बनाने के कार्य को प्रमुखता से कार्य कर रहे हैं। इन्होंने बताया कि सरकार भारती के द्वारा लखनऊ व उन्नाव जिला समेत करीब दर्जन भर से ज्यादा एफपीओ व एफएफपीओ का गठन हो चुका है। उन्होंने मछुआ समाज के लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग एफपीओ एफएफपीओ से जुड़कर व्यापार करें।
इस बैठक में सहकार भारती (मत्स्य प्रकोष्ट) के राजेंद्र निषाद, अभिनव कश्यप, हरवंश सिंह, अरविन्द मंझवार गया प्रसाद धुरिया, जितेन्द्र निषाद, राधा निषाद, राजेश निषाद, हरिकिशन गौड़, संतोष पाल, राजीव रतन, दीपक निषाद, वीरेन्द्र निषाद, रामजी साहनी व जीपी निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.