Breaking News

तीरंदाजी में 2 स्वर्ण जीतने वाली प्रगति ने कहा- केआईयूजी2022 ने मुस्कुराने की वजह दे दी

लखनऊ, 3 जून। गुरु काशी यूनिवर्सिटी की तीरंदाज प्रगति ने उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में डबल धमाल करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।  प्रगति ने पहले कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में सोना जीता और फिर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी सोना जीता। प्रगति ने कहा कि उन्होंने खुश रहने के लिए खेलों का रुख किया था और केआईयूजी2022 ने उन्हें खुलकर मुस्कुराने की वजह दे दी। बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैदान पर आयोजित व्यक्तिगत इवेंट में प्रगति ने गोल्ड मेडल के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की मुस्कान किरार को 144-143 से हराया। इसके बाद प्रगति ने मिश्रित टीम इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में सिमरनजीत सिंह के साथ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी-अमृतसर की सोमांशी मेदतवाल और ऋतिक शर्मा 150–144 से हराया। पंजाब स्थित गुरु काशी विश्वविद्यालय में बीए प्रोग्राम कोर्स कर रही प्रगति ने पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेते हुए डबल धमाल किया। प्रगति ने कहा,- पापा ने तो सीरियसली आर्चरी ज्वाइन कराई थी लेकिन मुझे चूंकि पढ़ाई से भागना था, लिहाजा मैंने इसमें रुचि दिखाई। पढ़ाई में मेरा मन नहीं लगता था। ऐसा नहीं था कि मैं पढ़ने में अच्छी नहीं हूं लेकिन मुझे पढ़ने की जगह खेलना था। मैं बस यही सोचा करती थी। तब मैंने पापा से कहा कि मुझे कोई स्पोर्ट्स ज्वाइन करा दो तो उन्होंने आर्चरी ज्वाइन करा दी।- प्रगति ने बताया कि उनके पिता दिल्ली के दिलशाद गार्डन में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। परिवार में कुल चार लोग हैं। माता-पिता के अलावा एक बहन भी है। प्रगति बोलीं,-मेरे परिवार में खेलों में कोई नहीं है। नजफगढ़ के देवांश आर्चरी अकादमी में अभ्यास करती हूं। सुरेंद्र पवार और विकास मेरे कोच हैं। मेरे करियर का सबसे बड़ी पहली सफलता 2021 में थी जब मैं जूनियर नेशनल में चैंपियन बनी थी।-प्रगति ने बताया कि वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी खेल चुकी हैं। प्रगति ने कहा,-पुणे में मैं खेली थी और चौथे रैंक पर थी। पंचकूला में भी खेली थी लेकिन उसमें परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था। जहां तक इंटरनेशनल इवेंट्स की बात है तो मैंने वर्ल्ड कप भी खेला है। 2021 में पेरिस और 2022 कोलंबिया में मैंने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। पेरिस में मेरा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था लेकिन कोलंबिया में अच्छी रैंक आई थी।-यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशिया कप में भी खेल चुकी प्रगति ने कहा कि दो गोल्ड जीतने र अच्छा लग रहा है। प्रगति ने कहा,- मुझे बहुत खुशी है। मैं तो बस खुश रहना चाहती हूं और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स ने खुश होने का कारण दे दिया। लाइफ में मुझे बस खुश रहना है और घरवालों को खुश रखना है। मेडल भी जीतने की इच्छा है। उसके लिए मैं मेहनत भी करती हूं लेकिन सबसे पहले मैं अपनी और अपने परिवार की खुशी देखती हूं। गेम में अपनी खुशी के लिए आई थी और मैं चाहती हूं कि यह खुशी हमेशा बरकरार रहे।–खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए इंतजामों से प्रगति काफी खुश नजर आईं। प्रगति ने कहा,-यह एक अच्छा प्लेटफार्म है। लखनऊ में हमारे लिए बेहतरीन इंतजाम किया गया था। हमें जो हास्टल मिला था, वह शानदार था। हमें अच्छा खाना मिल रहा था। कुल मिलाकर वर्ल्ड क्लास इंतजाम था।–

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.