Breaking News

माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि की ससुराल पहुंची पुलिस,कई असलहा बरामद

यूपी के प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्या कांड के फरार आरोपी अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि और उसके भाई अब्दुल वली की तलाश में उसके ससुराल में कौशाम्बी पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया है,पुलिस ने इस दौरान कई असलहे भी बरामद किए है।वही पुलिस ने कई लोगो को पूछताछ के लिए भी उठाया है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब्दुल कवि को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्च आपरेशन चला रही है।इसी क्रम में पुलिस ने अतीक अहमद के शार्प शूटर एक लाख के इनामी अब्दुल कवि की ससुराल कटैया में सर्च आपरेशन चलाया है।इस आपरेशन के दौरान पुलिस को कई असलहे बरामद हुए है,एसपी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि अब्दुल कवि और उसके भाई अक्सर यहा आकर रुकते थे,इसलिए यह सर्च आपरेशन चलाया गया है।

Check Also

जनसुनवाई और आईजीआरएस की मासिक टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग हुई जारी

लखनऊ, 17 सितंबर। जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त माह की टॉप …

Leave a Reply

Your email address will not be published.