लखनऊ: 17 मई, 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधियों को विभिन्न विषयों/विधाओं मे प्रशिक्षण देकर उन्हें गांवो का समग्र व चहुंमुखी विकास कराये जाने के उद्देश्य से दक्ष, सक्षम व कुशल बनाया जा रहा है। इस वर्ष राज्य, जिला, व क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थानो के माध्यम से 14 हजार सत्र आयोजित कर 4 लाख 82 हजार प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशानुसार ठोस व प्रभावी कार्ययोजना बनाकर प्रशिक्षण सत्रों का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है । जिला स्तर पर 11719 ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर 3लाख 98 हजार व राज्य स्तर पर 2378 ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर लगभग 84 हजार प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत मनरेगा ,सोशल ऑडिट, जल जीवन मिशन, सैनिटेशन, सायल एंड वॉटर कंजर्वेशन, रूरल मिशन ट्रेंनिंग, पीएमजीएसवाई, रूरल डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन, एनआरएलएम/एसआरएलएम वोमेन एंड सोशल इम्पावरमेंट स्किल डेवलपमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम, अटल भूजल योजना कृषि अजीविका उद्योग सखी का प्रशिक्षण,खण्ड विकास अधिकारियों का प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन एवं अनुशासनिक कार्यवाही विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम,कृषक उत्पादक संगठन/कृषक चर्चा मण्डल एवं कृषक महिला समूह के सदस्यों का क्षमता संवर्धन विषयक कार्यक्रम आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
