लखनऊ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित “विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू समुदायों का विकास और कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य भरत भाई पटनी अपने तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे। वहीं लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में कैलाश नाथ निषाद प्रदेश कार्यवाह डीएनटी राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह, डॉ. बीके लोधी एवं अन्य पदाधिकारियो ने माल्यार्पण कर भरत भाई का स्वागत किया।
इस दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति सोध संस्थान के निर्देशक देवेन्द्र सिंह एवं समाज कल्याण विभाग के निदेशक व प्रमुख से डीएनटी विषय पर गहन वार्ता हुई। साथ ही, विमुक्त जातियों की क्षेत्रीयता समाप्त कर पूरे उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर विस्त्रित चर्चा हुई।
इस दौरान संतोष पाल सिंह, राजेंद्र निषाद, जगन्नाथ हरबंस सिंह, डॉ. फूल सिंह, बब्बन राजभर, नीरज निषाद, डॉ. अमित मझवार, डॉ. डीआर वर्मा, पुरुषोत्तम निषाद आदि उपस्थित रहे।
