वर्ल्ड कप 2023: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस वक्त इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का इंतजार है। ये टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है। लंबे समय से फैंस को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार था। इसी बीच वनडे वर्ल्ड कप की तारीखें सामने आ चुकी हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तारीखें सामने आ चुकी है। ESPNcricinfo के अनुसार 2023 का वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलने वाला है। इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कई शहरों को भी शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है। शॉर्टलिस्ट हुए शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। पूरे टूर्नामेंट में 46 दिनों की अवधि में तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे।
