नई दिल्ली। उत्तर रेलवे प्रीमियम क्रिकेट लीग करनैल सिंह स्टेडियम में आयोजित की गई। इस लीग में उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल की 5 टीमों ने भाग लिया। लीग का फ़ाइनल मैच रेडियो 11 और केन्द्रीय अस्पताल, उत्तर रेलवे के डाक्टरों की टीम के बीच खेला गया जिसमें रेडियो 11 की टीम विजयी हुई। नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल की चिकित्सा निदेशक ने विजेता और रनर अप टीम के कप्तानों श्री मधुसूदन और डाक्टर दिलीप को ट्राफ़ी प्रदान की।
