Breaking News

राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023

12 सितम्बर 2023 लखनऊ।

विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता व अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक समस्त राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेशित अभ्यर्थियों का डाटा एससीवीटी पोर्टल पर अपलोड एवं सत्यापित कर सुरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2023 रात्रि 12 बजे तक व प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

विशेष सचिव ने बताया कि ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की ग्रुपवार मेरिट के क्रम में सूची सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है। निजी संस्थानों हेतु राजकीय व निजी संस्थान के अचयनित व अप्रवेशित सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची उनके लॉगिन में उपलब्ध होगी, जिसके अनुसार नियमानुसार प्रवेश पूर्ण किया जाय। उन्होंने बताया कि राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को एससीवीटी की वेबसाइट पर दिये गये विकल्पों का चयन कर रैंक का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर अभ्यर्थी आवंटित जनपद के नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय संस्थान से निर्धारित अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2023 से पूर्व सम्पर्क स्थापित कर सकता है।

विशेष सचिव ने बताया कि राजकीय संस्थानों में प्रथमता (पूर्व पंजीकृत) गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी तदोपरान्त उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष (नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार उसके समस्त प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षिक योग्यता, जाति आदि से जाँचोपरान्त सही पाये जाने की दशा में ही प्रवेश अनुमन्य किया जायेगा। राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी (गृह जनपद ) व अस्थायी पते से सम्बन्धित जनपद की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

प्रदेश में स्थित राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन 08 सितम्बर 2023 तक आमंत्रित किये गये थे।

Check Also

जनसुनवाई और आईजीआरएस की मासिक टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग हुई जारी

लखनऊ, 17 सितंबर। जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त माह की टॉप …

Leave a Reply

Your email address will not be published.