लखनऊ। आदर्श सेवा संस्थान में बंगला बाज़ार लखनऊ में साहित्यिक कवि गोष्ठी में मुख्य अतिथि सुनील कुमार त्रिपाठी, अध्यक्षता उमेश चंद्र द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि कृपा शंकर श्रीवास्तव , संचालन गोपाल ठहाका, हरदोई ने किया। कार्यक्रम में महिला कवियत्री कविता पाठ किया, कुछ महिला कवियत्री ने ग़ज़ल भी गायी। कवियों ने अपनी पसन्द की कविता एवं गजल सुनाई। कार्यक्रम में आज विशेष आकर्षण कृपा शंकर श्रीवास्तव, विश्वास जी का 76वा जन्म दिवस अवसर का था। सभी ने अपने -अपने ढंग कविता एवं गजल से उनकी लम्बी उम्र की कामना की। सभी को मेवे की मिठाई खिलाई गई। मुख्य अतिथि सुनील कुमार त्रिपाठी ने अपनी ओजस्वी वाणी से सबको भाव-विभोर किया। उमेश चन्द्र द्विवेदी ने अपनी अध्यक्षता में अपनी पसन्द की कविता सुनाई। डॉ कमलेश कुमार श्रीवास्तव,सरस, जी ने भी नारी पर विशेष कविता सुनाई। कल सुमन मंगल सिंह, कवियत्री कविता गुप्ता, सुरभी सिंह, मधु पाठक, मांझी, श्रीमती मधु दीक्षित, पखर पुंज, निशा सिंह, नवल, पायल लक्ष्मी सोनी आदि शामिल होकर आनन्द उठाया।
