Breaking News

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाया गया विमुक्त दिवस समारोह 

लखनऊ l राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद, अखिल भारतीय के संयुक्त तत्वाधान में विमुक्त दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं कार्यक्रम के आयोजक अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री, श्रम विभाग उपस्थित रहे l कार्यक्रम में  पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई I

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र लोधी, कैलाश निषाद एवं डॉ रामानंद राजभर आदि लोगों ने काफी लंबे समय से अनेकों लड़ाइयां लड़ी I इसी का प्रतिफल है कि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने आदेश किया है कि श्रम विभाग द्वारा सर्वे कराकर शीघ्र ही पूरे प्रदेश में इन जातियों विमुक्त जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए l

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विमुक्त घुमंतू जनजाति की सभी समस्याओं का निस्तारण कर प्रदेश एवं केंद्र सरकार इन जातियों की मूलभूत समस्या का निस्तारण करेंगी l

इस दौरान विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के प्रदेश कार्यवाह अध्यक्ष कैलाश निषाद कहा कि काफी लंबे समय से उनका संगठन विमुक्त जनजाति की क्षेत्रीयता समाप्त कर उन्हें विमुक्त जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग सरकार से करता आया है l उन्होंने कहा कि इन जातियों को विमुक्त जाति का प्रमाण पत्र मिलने से उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा का लाभ मिलेगा, जिससे वे पढ़ लिख कर अपना और देश का भविष्य उज्जवल करेंगे l

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.