Breaking News

यदि आप सैन्य अधिकारी बना चहते हो तो एनसीसी हेडक्वार्टर लखनऊ के प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर में ले प्रशिक्षण

लखनऊ, 12 सितंबर 2023

पी०एस०टी०सी० (प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर), एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय, बीरबल साहनी मार्ग, लखनऊ द्वारा एसएसबी की कोचिंग संचालित की जाती है। यह प्रशिक्षण वैसे युवा वर्ग / एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित किया जाता है, जो भारतीय सेना में जाकर सैन्य अधिकारी बनने का सपना साकार कर सकते हैं ।

इस सेंटर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक (Trainer) द्वारा एनसीसी कैडेटों तथा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस सेंटर पर आर्बस्टिकल ग्रॉउण्ड भी उपलब्ध है। जहाँ पर प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी जाती है।

इसके अतिरिक्त यहाँ पर युवाओं / कैडेटों के सर्वांगीण विकास हेतु मनोवैज्ञानिक तरीके से भी प्रशिक्षित किया जाता है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास, शारीरिक विकास एवं ज्ञान कौशल में वृद्धि कर उसे सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) हेतु तैयार किया जाता है। एसएसबी कोचिंग में 15 दिन का कोर्स होता है। इस वर्ष एसएसबी कोचिंग का अगला सत्र दिनांक 18 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है।

अब तक इस सेन्टर से सैकड़ों युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सैन्य अधिकारी बन कर देश की सेवा कर रहे हैं।
पी०एस०टी०सी० (प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर), एनसीसी के लखनऊ ग्रुप मुख्यालय, का स्वर्णिम इतिहास रहा है ।

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.