Breaking News

IAS कौशलराज शर्मा ने काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयं एक प्रतिभागी की तरह दी शानदार प्रस्तुति

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बनारस द्वारा आयोजित हो रहे काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम के वरुणापार जोन के फोर्टी प्लस ऐज ग्रुप में स्वयं प्रतिभाग करते हुए सुदर्शन फ़ाकिर द्वारा रचित जगजीत सिंह की गजल ‘अगर हम कहें और वो मुस्करा दें, हम उनके लिए जिंदगानी लुटा दें’ गाकर कार्यक्रम में जबरदस्त प्रस्तुति दी गयी। मंडलायुक्त की प्रस्तुति ने सभी में एक अलग ऊर्जा का संचार कर दिया तथा पूरा हाल तालियों की गणगणाहट से गूँज उठा। उनके द्वारा सभी व्यवसायों से जुड़े व्यक्तियों को इस महोत्सव में प्रतिभाग करने की अपील की गई थी ताकि काशी में सभी लोग अपनी संगीत संस्कृति के प्रति संवेदनशीलता का विस्तार होता रहे। वाराणसी के अधिकारियों की तरफ़ से IAS कौशलराज शर्मा ने प्रतिभाग किया।

Check Also

जश्न ए आजादी अभियान के तहत डाकघरों में मात्र ₹600/- में दुर्घटना बीमा व आइपीपीबी प्रीमियम खाता

वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाराणसी क्षेत्र के डाकघरों में घर बैठे सामाजिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.