Breaking News

इयरफ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है घातक

गोरखपुर में 18 वर्षीय लड़के ने कई घंटो तक वायरलेस TWS इयरफोन्स के इस्तेमाल के चलते अपने सुनने की शक्ति खो दी है, आजकल की दौड़ भाग भरी ज़िन्दगी में जितना ज़रूरी हमारे जीवन में मोबाइल फ़ोन है यह कहना गलत नहीं होगा की एअरफोन्स ने भी हमारे जीवन में अपनी एक विशेष जगह बना ली है, आज हम इयरफोन्स को भी लगातार कई घंटो तक इस्तेमाल करने लग गए हैं।
डॉक्टर्स के अनुसार लड़के ने एक कानों में एक गंभीर इंफेक्शन के चलते सुनने की शक्ति खोई है, और यह इंफेक्शन कई घंटो तक इयरफोन्स के इस्तेमाल से विकसित हुआ है, डॉक्टर्स का कहना है की जिस तरह हमारे शरीर को वेंटिलेशन की ज़रूरत होती है उसी प्रकार से हमारे कानों के अंदरूनी हिस्सों में भी हवा का प्रवाह बना रहना चाहिए अन्यथा पसीने और गंदगी के चलते कई गंभीर इन्फेक्शन्स विकसित हो सकते हैं, फिलहाल डॉक्टर्स ने सर्जरी की सहायता से युवक की सुनने की शक्ति वापस ला दी है अब युवक सामान्य तरीके से सुन सकता है।

Check Also

लखनऊ के सैन्य डॉक्टरों ने 3डी प्रिंटेड मेक इन इंडिया इम्प्लांट प्रोस्थेसिस के साथ जबड़े को पुनर्स्थापित करने में सफलता हासिल की

लखनऊ, 15 सितंबर 2023 पोस्ट कोविड ब्लैक फंगस से ऊपरी जबड़े के गायब होने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.