लखनऊ: 29 मार्च, 2023
31 मार्च 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में एच0सी0एल (ग्रे-सिम लर्निंग फाउण्डेशन) द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 13 कम्पनी जैसे 1-फ्लिपकार्ट प्रा0 लि0, 2-टेकमेट इण्डिया सर्विसेस, लखनऊ, 3-पीनबी मेटलाईफ, लखनऊ, 4-पेटीएम सर्विसेस प्रा0 लि0, लखनऊ, 5-जय भारत मारूति, अहमदाबाद गुजरात, 6-फीम इण्डस्ट्रिज लि0, राजस्थान, 7-आई0सी0आई0सी0आई0 फाउण्डेशन, लखनऊ, 8-फनफस्ट ग्लोबल स्किलर नोयेडा, 9-ड्रीम डिजाईनर एजूटेक, नोयेडा, 10-याजिकी इण्डिया मोटर्स प्रा0 लि0, गुजरात, 11-के0एस0वाई इलेक्ट्रानिक्स, नोयेडा, 12-पोलीरब, गुजरात एवं 13-पी0जी0 इलेक्ट्रोप्लास्ट, पूणे के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट अथवा आई0टी0आई0 टेक्निकल/मैकेनिकल एवं ट्रेड/ब्रांच अथवा स्नातक किया हो तथा रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु के बीच के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है जाॅब के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतन रू0 8000 से 18000/माह एवं अन्य सुविधाये कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। रोजगार मेले में 1670 पदों पर चयन किया जायेगा। इच्छूक अभ्यर्थी 31 मार्च 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त क्षैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रात 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।
