लखनऊ। नं.168 फाइटर कंट्रोलर कोर्स के सफल समापन के उपलक्ष्य में दिनांक 22 सितंबर 23 को वायु सेना स्टेशन मेमौरा में एक शानदार दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। वायु रक्षा कालेज (फाइटर कंट्रोलर की मातृ संस्था) में कोर्स का शुभारंभ 03 जुलाई 23 को किया गया, जिसमें 19 वायु सेना अफसरों को प्रशिक्षित किया गया। स्नातक अफसरों को फाइटर कंट्रोलर बैज से सम्मानित करने के साथ ही फाइटर कंट्रोलर कोर्स का यह कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। एयर वाइस मार्शल एम बंदोपाध्याय, वायु रक्षा कमांडर, मध्य वायु कमान मुख्यालय ने समीक्षा अधिकारी के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप कैप्टन पुनीत पाठक, कमान अफसर, वायु रक्षा कालेज ने कोर्स के दौरान किये गये कार्यों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उत्कृष्टता प्राप्त प्रशिक्षु अफसरों को समीक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा ट्राफी से सम्मानित किया गया। फ्लाईंग अफसर वर्षा सैलवाल को संपूर्ण कार्य निष्पादन में अच्छा प्रदर्शन हेतु सर्वश्रेष्ठ स्थान प्रदान किया गया और ‘वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान रोलिंग शील्ड’ से नवाजा गया।
अपने संबोधन में समीक्षा अधिकारी महोदय ने वायु आपरेशनों के दौरान फाइटर कंट्रोलर अफसरों की जटिल भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा वायु ओपरेशनों के चुनौतीपूर्ण परिद्रश्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें तकनीकी विकास के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ने एवं अपने व्यवसायिक ज्ञान के स्तर को निरंतर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने दीक्षा प्राप्त अफसरों को भारतीय वायु सेना के लोकाचार एवं परंपराओं को बनाये रखते हुए सफल कैरियर हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त की।
