Breaking News

कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

जालौन। जालौन में बदमाशों के हौसले बुलंद, पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या। हत्या के बाद बदमाश मौके से हुये फरार, मृतक सिपाही भेदजीत सिंह उरई कोतवाली में था तैनात। सिपाही की हत्या के बाद जनपद में हाई अलर्ट। एसओजी, कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी डा. ईरज राजा। एसपी ने इलाके में कराई नाकाबंदी, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बनाई 4 टीमें। उरई कोतवाली के हाइवे स्थित गोविंदम चौकी की घटना। सिपाही भेदजीत सिंह मथुरा के चौरम्बर गांव का रहने वाले थे। वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उसकी नौकरी लगी थी और पहली पोस्टिंग उरई कोतवाली मिली।

Check Also

फ़िल्मी अंदाज़ मे गार्ड को गोली मार एटीएम कैश वैन से 40 लाख की लूट

मिर्जापुर/लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने अधाधुंध गोलियां चलाकर एक्सिस बैंक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.