Breaking News

मुख्यमंत्री ने प्रदान किए एम0एस0एम0ई0, निर्यात एवं संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार

लखनऊ : 31 मार्च, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश की ओ0डी0ओ0पी0 योजना हमारे एम0एस0एम0ई0 सेक्टर की बैकबोन के साथ पूरे देश के आत्मनिर्भर भारत अभियान की बैकबोन बनी है। वर्तमान में हर राज्य ओ0डी0ओ0पी0 की ओर आगे बढ़ रहा है। इस योजना ने उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाया है और प्रदेश को एक्सपोर्ट के हब के रूप में स्थापित किया है। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश से 86 हजार करोड़ रुपये का निर्यात होता था। इस वर्ष पौने दो लाख करोड़ रुपये का निर्यात होने जा रहा है। यह प्रदेशवासियों का सामर्थ्य है कि आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से वस्तुओं का निर्यात हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में एम0एस0एम0ई0, निर्यात एवं संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरित करने के बाद इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट भी वितरित किए। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में राज्य सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर 24 जनवरी, 2018 को ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजना प्रारम्भ की थी। इसके अगले वर्ष 24 जनवरी, 2019 को ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना प्रारम्भ की गई। ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के विशिष्ट उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य सरकार इन विशिष्ट उत्पादों को बेहतर डिजाइनिंग, पैकेजिंग, तकनीक व बाजार उपलब्ध कराने तथा वैश्विक मंच पर स्थान बनाने जैसी अनेक सुविधाएं एवं प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।

Check Also

जनसुनवाई और आईजीआरएस की मासिक टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग हुई जारी

लखनऊ, 17 सितंबर। जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त माह की टॉप …

Leave a Reply

Your email address will not be published.