Breaking News

सीबीआई ने दर्ज की ईडी अफसर के खिलाफ एफआईआर

सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय ईडी के सह-निदेशक पवन खत्री के ख़िलाफ़ रिश्वत लेने का केस दर्ज किया है ।
इस मामले में शराब व्यापारी अमनदीप धाल और दिल्ली के क्लेरिजेज़ होटल के CEO विक्रमादित्य के ख़िलाफ़ भी एफआईआर दर्ज की गयी है। सीबीआई ने इसके साथ ही एयर इंडिया के जनरल मैनेजर दीपक सांगवान व सीए प्रवीण कुमार वत्स, ईडी में यूडीसी नीतेश कोहर,व बीरेंद्र पाल सिंह पर मामला दर्ज किया है। अमनदीप धाल और उनके पिता बीरेंद्र पाल सिंह ने ईडी जांच में मदद के लिए सीए प्रवीण वत्स के ज़रिए पांच करोड़ की रिश्वत दी।

Check Also

फ़िल्मी अंदाज़ मे गार्ड को गोली मार एटीएम कैश वैन से 40 लाख की लूट

मिर्जापुर/लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने अधाधुंध गोलियां चलाकर एक्सिस बैंक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.