लखनऊ। भारत विकास परिषद अवध प्रांत की सम्राट शाखा में डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम का उद्देश्य था भारतीय संस्कारों का संवर्धन करते हुए नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और नवीन सदस्यों में ऊर्जा का संचार करना ।
समारोह का शुभारंभ स्वामी औक्षक्षविवेकानंद व भारत माता जी के समक्ष क्षेत्रीय सचिव रूपम तिवारी, प्रांतीय महासचिव देवेंद्र स्वरूप शुक्ला, वित्त सचिव श्री प्रकाश जी, प्रांतीय महिला संयोजिका कंचन अग्रवाल व प्रांतीय संयोजिका रीना सक्सेना और शाखा अध्यक्ष उर्मिला सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। आई हुई महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी व समूह नृत्य पेश भी किये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर ज्योति द्विवेदी जी थी जो हिमालय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में प्रोफेसर हैं तथा शास्त्रीय नृत्य की कुशल नृत्यांँगना भी हैं।
डॉक्टर सीमा सिंह जो की एरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं और डॉक्टर अर्चना घिल्डियाल जो की किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी।
डांडिया महोत्सव में कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी जिनका परिणाम इस प्रकार रहा।
डांडिया स्टिक सजावट प्रथम – रीना सक्सेना, द्वितीय – रागनी, तृतीय – सारसवत, मटकी सजाओ
प्रथम -प्रीति मित्तल, श्रेष्ठ, जोड़ी- प्रथम रीना सक्सेना व सुनीता श्रीवास्तव रही जो आपस में समधन है। डांडिया क्वीन का पुरस्कार सुनीता श्रीवास्तव जी को मिला द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से रीना सक्सेना व शिवानी गुप्ता जी को मिला तृतीय अंशु श्रीवास्तव रही, निर्णायकों की भूमिका में आईटी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ नीतू शर्मा जी व करामत हुसैन डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर प्रिया सिंह जी ने निभाई।
