लखनऊ । अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमती नगर में कलाकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रदेश के लगभग 200 कलाकारों को सम्मानित किया गया जो की नृत्य गायन एवं अभिनय के क्षेत्र से थे। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से किया गया जो संध्या 7:00 बजे तक चला इस अवसर पर नृत्य गायन एवं अभिनय के कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में आॅपूलेंट स्कूल आफ एक्टिंग और फिल्म के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर्स संगठन के उपाध्यक्ष मनीष नंदन, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता एवं कैंची धाम प्रोडक्शन से संतोष शुक्ला उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन मशहूर कोरियोग्राफर एवं डांस प्रो के संस्थापक श्री अनुज सिंह एवं मारुति नंदन प्रोडक्शंस के निखिलेश चतुर्वेदी थे। सम्मान पाने वालों नीतीश नंदन , अंकित कुमार,राजशेखर द्विवेदी, हर्षिता ,ज्योति ,उत्कर्ष कुमार, शिवम कुमार ,आदर्श पांडेय , महेंद्र कुमार, सुमित नयन ,परमीत पाल ,अमन कुमार ,मेघा ,राखी जायसवाल आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार पी सी भट्ट,खुशी यादव । जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर रवि ठाकुर आदि उपस्थित थे।
