Breaking News

सेना भर्ती कार्यालय बरेली के अंतर्गत आने वाले जिलों के लिए सेना भर्ती रैली फतेहगढ़ में होगी आयोजित

लखनऊ, 17 जुलाई 2023

सेना भर्ती कार्यालय बरेली की अग्निवीर भर्ती रैली 20 जुलाई 2023 उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ छावनी में शुरू होने वाली है। “सर्वश्रेष्ठ को चुनने” के उद्देश्य से रैली का आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ तथा स्टेशन कमांडेंट, फतेहगढ़ छावनी और नागरिक प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है । अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर (टेक्निकल), टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के लिए उपयुक्त 10000 शॉटलिस्टेड उम्मीदवारों उत्तर प्रदेश के बारह जिलों अर्थात हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराईच, बलरामपुर, बदांयू, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, संभल, शाहजहाँपुर और श्रावस्ती के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण कर ली है और उन्हें दूसरे चरण का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है, वे फतेहगढ़ में होने वाली भर्ती रैली में भाग लेने के पात्र हैं। इच्छुक उम्मीदवार को प्रवेश पत्र पर उल्लिखित तिथियों और समय के अनुसार स्वर्गीय ब्रहमा दत्त द्विवेदी स्टेडियम पर एकत्र होने की सलाह दी जाती है।

संबंधित जिलों के लिए रैली कार्यक्रम निम्नलिखित हैं :-
• 20 जुलाई 2023 – फर्रुखाबाद।
• 21 जुलाई 2023 – बरेली।
• 22 जुलाई 2023-हरदोई।
• 23 जुलाई 2023 – बदायूँ।
• 24 जुलाई 2023 – संभल।
• 25 जुलाई 2023-पीलीभीत एवं सीतापुर।
• 26 जुलाई 2023 – शाहजहाँपुर और बहराईच।
• 27 जुलाई 2023-लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर।
• 28 जुलाई 2023 – अग्निवीर (टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल)(सभी जिले जो एआरओ बरेली के अधिकार क्षेत्र में आते हैं I
• 29 जुलाई 2023 – अग्निवीर (ट्रेड्स मेन आठवी एवं दसवी)(सभी जिले जो एआरओ बरेली के अधिकार क्षेत्र में आते हैं I

भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे अधिसूचना में उल्लिखित सभी दस्तावेजों की मूल प्रति आपने साथ रखें और एजेंटो और दलालों के जाल में न फसने की चेतावनी दी जाती है I भारतीय सेना योग्य उम्मेदवारों की शारीरिक और चिकित्सीय फ़िटनेस में प्रदर्शन ही मायने रखता है I

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.