Breaking News

एकेटीयू के छात्रों को मिलेगा नौकरी पाने का सुनहरा मौका

लखनऊ: दिनांक: 03 अगस्त, 2023
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। शिक्षा के क्षेत्र की नामी कंपनी एप्टीटेक एजुकेशन विश्वविद्यालय में इसी महीने वर्चुअल माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट कराने जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 5 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में बीटेक व एमटेक सीएस और आईटी के अलावा एमसीए के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी न केवल चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी बल्कि बेहतर पद भी मिलेगा।
माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन इसी महीने किया जा रहा है। इसमें 2023 बैच के पासआउट बीटेक और एमटेक कंम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एमसीए के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को 5 अगस्त तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें सफलता के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में सफल छात्र को कंपनी की ओर से बतौर सीनियर टेक्निकल टेªनर जयपुर में नियुक्त किया जाएगा। वहीं अंतिम रूप से चयनित छात्र को कंपनी की ओर से सालाना पांच से साढ़े पांच लाख रूपये दिया जाएगा। वहीं चयनित छात्र का चार महीने प्रशिक्षण पीरियड रहेगा। इस दौरान कंपनी की ओर से रहने खाने आदि की व्यवस्था की जाएगी। चयनित छात्र को कम्प्यूटर भाषा सहित कम्यूनिकेशन स्किल पर पकड़ होना जरूरी है। टेªनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो0 अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर एजुकेशन के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। कंपनी में चयनित छात्र को काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं कैरियर के लिहाज से भी काफी ग्रोथ होगा। आपको बता दें कि पिछले दो तीन महीनों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल में काम करने का मौका मिला है।

Check Also

मधुमक्खी पालन के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम मधु क्रांति का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.