लखनऊ 26 जुलाई 2023
आज की युवा पीढ़ी को देश की समृद्ध संस्कृति और परम्परा से जोड़ने,भविष्य में और अधिक ऊर्जावान और समृद्धशाली बनाने के उद्देश्य से ‘जी-20 में भारत की अध्यक्षता’ के उत्सव की श्रृंखला में आकाशवाणी, लखनऊ के तत्वावधान में ‘लोकतंत्र के विविध रंग’ विषयक ‘यूथ कॉन्क्लेव’ का आयोजन 27 जुलाई, 2023 को पूर्वाह्न 10.00 बजे स्थानीय डीपीएस., एल्डिको, लखनऊ में किया जा रहा है। डॉ0 सुशील कुमार राय ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में आकाशवाणी, लखनऊ के अनुमोदित कलाकारों द्वारा गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जायेगा।